



पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। सिंगापुर से भारत वापसी के लिए निकले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का वीडियो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव का काफी लंबे समय से सिंगापुर में किडनी का इलाज चल रहा था। रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट के बाद आरजेडी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रोहिणी ने एक ट्वीट में लोगों से अपील करते हुए कहा कि “आप लोग अब पापा का ख्याल रखिएगा।”