मांडर में हथियार के बल पर दिन दहाड़े जेवरात व नगदी समेत लाखों रुपये की लूट, घटना सीसी टीवी में हुई कैद

मांडर। लुटेरों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा आप इस इस वीडियो को देख लगा सकते हैं। दरअसल मांडर मिशन में दो युवक हथियार के बल पर एक ज्वेलर्स दुकान से लाखों का जेवरात व रुपये लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग 2:26 बजे दुकान संचालक अभय सोनी रोजाना की तरह अपने दुकान पर बैठा हुआ था। इसी बीच दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। इस दौरान अपराधी हथियार के बल पर दुकान के अंदर रखे शोकेस खोलकर लाखों की जेवरात व रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद दुकान संचालक अभय सोनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मांडर की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लुटेरे बाइक पर आते और जाते हुए दिखाई दे रहे है और अंदर घटना की अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This