मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का किया निरीक्षण

चतरा। झारखंड: सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित चतरा जिला परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने जिले के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक तैयारी एवं विधि व्यवस्था का जायजा लेने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा पहुंचे।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा की जा रही प्रशासनिक तैयारी कि जानकारी लेते हुए उन्होने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कहा कि ससमय सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण करा लिया जाए।

उक्त मौके पर  पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा, जिला खेल-कूद पदाधिकारी तुषार राय समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This