भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

  • उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
  • एनएच-33 के अंतर्गत मौजा तमाड़ में रायडीह मोड के पास सर्विस रोड में प्रभावित रैयतों का मुआवजा भुगतान 22 फरवरी 2023 तक करने का निदेश
  • भारत माला परियोजना में अतिरिक्त आमीन की प्रतिनियुक्ति करते हुए शेष 29 करोड़ की राशि का मुआवजा भुगतान जल्द करने का निदेश

रांची। झारखण्ड: रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने एनएच-33 के अंतर्गत मौजा तमाड़ में रायडीह मोड के पास सर्विस रोड में प्रभावित रैयतों का मुआवजा भुगतान दिनांक 22 फरवरी 2023 तक करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने अतिरिक्त रिंग रोड में मौजा हेसल एवं चतरा में मुआवजा भुगतान में तेजी लाने को भी कहा।

वैसे सभी स्थान जहां पर सड़क निर्माण में असामाजिक तत्वों द्वारा अनावश्यक बाधा उत्पन्न की जा रही है, उनसे सख्ती से निपटने का निर्देश प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को उपायुक्त द्वारा दिया गया।

एनएच-23 में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान की समीक्षा करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बचे हुए शेष 46 करोड़ की मुआवजा राशि का यथाशीघ्र रैयतों को भुगतान करने का निदेश दिये। उन्होंने नारो टिकरा टोली में प्रति सप्ताह 10 करोड़ की मुआवजा राशि भुगतान करने का निदेश दिया।

महत्वकांक्षी भारत माला परियोजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा अतिरिक्त आमीन की प्रतिनियुक्ति करते हुए शेष 29 करोड़ की राशि का मुआवजा भुगतान जल्द से जल्द करने का निदेश दिया गया।

शहर में विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत निर्माणाधीन फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड के निर्माण से होने वाली कठिनाई से निपटने एवं यातायात सुगमता के लिए भी उपायुक्त द्वारा अधियाची विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पथ निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पथ निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा भुगतान शीघ्रता से करने का निदेश दिया गया।

समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता, रांची राजेश बरवार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रांची अंजना दास, परियोजना निदेशक, एनएचएआई (पीआईयू) एडिशनल डीएलएओ सह अंचल अधिकारी ओरमांझी एवं बेडो एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए।