



- कुल 1253 पात्र किसानों के लिए 43,85,500 /- रूपये की मिली स्वीकृति
- प्रत्येक लाभुक को 3500 /- रुपये की दर से होगा भुगतान
रांची। झारखंड: रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत पात्र किसानों को अनुग्राहिक राहत राशि भुगतान हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के पात्र किसानों को अनुग्राहिक राहत राशि देने हेतु श्रेणी ‘क’ में कुल 1132 लाभुकों एवं श्रेणी ‘ग’ में कुल 121 लाभुक को 3500 /- (तीन हजार पाँच सौ) प्रति लाभुक की दर से कुल 43,85,500 /- (तैतालीस लाख पचासी हजार पाँच सौ) रूपये के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उपायुक्त ने शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, महावीर चौक अपर बाजार को लाभुकों के बैंक खाता में R.T.G.S. के माध्यम से राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है।