अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए डीजीपी

रांची। झारखंड के नए डीजीपी अजय कुमार सिंह को बनाया गया है। इसका आदेश गृह विभाग के अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्‍हा ने 14 फरवरी को जारी किया है।

अजय कुमार सिंह वर्तमान में झारखंड पुलिसि हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। उन्‍हें भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो के महानिदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया था। जारी आदेश में कहा गया है कि अजय कुमार सिंह को स्‍थानांतरित करते हुए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्‍थापित किया जाता है। वह भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं।

ज्ञात हो कि पूर्व डीजीपी नीरज सिन्‍हा के रिटायर होने के बाद से यह पद खाली था। सरकार की ओर से किसी को डीजीपी नहीं बनाए जाने पर उन्‍होंने स्‍वत: पद त्‍याग दिया था। इसके बाद से डीजीपी का पद खाली था।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This