Bike borne criminals hurled bomb in university canteen

पवन पटेल

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बुधवार को एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आये और यूनिवर्सिटी की कैंटीन में बम फेंककर फरार हो गये. हैरत की बात है कि यहां सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद बदमाशों को ऐसा करने से रोका नहीं जा सका. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कैंटीन में दो बदमाशों ने बम फेंककर दहशत फैलाने का प्रयास किया. इस हमले में केंटीन के फर्श पर लगे पेवर ब्लॉक्स और खिड़कियों के कांच टूट गये. गनीमत रही कि कैंटीन के बाहर छात्र नहीं थे जिससे किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. बीजेपी के एक नेता के द्वारा इस कैंटीन का संचालन किया जाता है. यूनिवर्सिटी के गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, ऐसे में बमबाजी की घटना सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.

आपके शहर से (जबलपुर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे कैंटीन के कर्मचारी कैंटीन पहुंच कर साफ-सफाई कर रहे थे. चूंकि परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं इसलिए अधिकतर छात्र-छात्राएं एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में यूनिवर्सिटी में आम दिनों की तुलना में विद्यार्थियों की उपस्थिति ना के बराबर थी. अचानक कैंटीन के बाहर बम धमाके की आवाज से  पूरे परिसर में दहशत फैल गई. कैंटीन के कर्मचारी और छात्र नेता अदनान अंसारी ने बाहर निकलकर देखा तो काफी धुआं फैला हुआ था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर दो युवक चेहरा ढंक कर आये थे औरर बम फेंक कर रफूचक्कर हो गये. यूनिवर्सिटी में छात्रों के द्वारा प्रदर्शन और हंगामा करना आम बात है, लेकिन इस प्रकार बम फेंकना एक बड़ी घटना है. इससे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

दो बम फूटे, दो जिंदा बम जमीन पर पड़े मिले

एनएसयूआई के उपाध्यक्ष अदनान अंसारी ने बताया कि वो कैंटीन के अंदर पहुंचे ही थे कि अचानक बम फटने की तेज आवाज आई. जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो परिसर में देसी बम पड़े हुए थे. वहीं, दो बम फूट चुके थे.

बमबाजी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. उसने सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें बम फूटते हुए दिख रहा है, लेकिन बम फेंकने वाले नजर नहीं आये. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Tags: Bomb Blast, Crime News, Jabalpur news, Mp news

Source link

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This