Nikki yadav murder sahil gehlot made himachal plan killed before marriage what exactly happened on 9 february

हाइलाइट्स

क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान आरोपी साहिल ने किया बड़ा खुलासा
निक्की की छोटी बहन ने दोनों को आखिरी बार देखा था साथ
गोवा की टिकट नहीं मिलने के बाद दोनों हिमाचल जाने की कर रहे थे प्लानिंग

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में हुए दिल दहला देने वाले निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder Case) के आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) ने  क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा है. आरोपी सहिल ने बताया कि 9–10 फरवरी की रात 1 बजे के आसपास वो निक्की के घर उसे लेने पहुंचा था. बता दें कि निक्की की बहन इस वारदात को लेकर पुलिस की इकलौती गवाह है. बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी साहिल को राजौरी के ऑफिस लेकर पहुंची. अब यहां पर उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. आरोपी साहिल गहलौत ने खुलासा किया है कि 22 दिसंबर को ही उसके घरवालों ने उसकी शादी कहीं और पक्की कर दी थी.

आरोपी का कहना है कि उसने अपनी सगाई और शादी की बात निक्की (Nikki Yadav Murder Case Delhi) से छिपाकर रखी थी. 9 फरवरी को उसकी सगाई के बाद निक्की को पता चला कि अगले दिन 10 फरवरी को उसकी किसी दूसरी लड़की से शादी होने वाली है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी साहिल पिछले 5 साल से निक्की यादव को डेट कर रहा था. कुछ समय पहले दोनों नोएडा में लीव-इन रिलेशन में भी रहे थे. साहिल निक्की के उत्तम नगर की परम पुरी के फ्लैट में भी लगातार आता-जाता रहता था.

भाई की कार लेकर निक्की से मिलने आया था साहिल
10 फरवरी को हरियाणा के मांडोठी गांव में आरोपी का शादी समारोह था. उसी दिन साहिल की बारात भी जानी थी. 9 फरवरी को दिल्ली में अपनी सगाई करने के बाद आरोपी साहिल अपने भाई आशीष की कार लेकर अपने मित्राऊ गांव के घर से उत्तम नगर की परम पुरी इलाके में मौजूद निक्की यादव के फ्लैट पर पहुंचा. यहां निक्की अपनी बहन के साथ किराए पर रहती थी. पुलिस के पास उस रात की इकलौती गवाह निक्की यादव की बहन है, जिसने इन दोनों को साथ देखा था. आरोपी साहिल निक्की के घर में कुछ देर रुका भी था.

रात 1 बजे के करीब साहिल निक्की के फ्लैट पर पहुंचा. वहां करीब दो-तीन घंटे रुकने के बाद निक्की को लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गया. निक्की की 10 तारीख की सुबह 10 बजे गोवा जाने की ट्रेन थी. साहिल के बयानों के मुताबिक वो भी उसके साथ गोवा जाना चाह रहा था. वह देर रात निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर अपने टिकट लेने के लिए गया था. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह साहिल की बातों से इत्तेफाक नहीं रख रहे, क्योंकि साहिल के पास कोई भी लगेज बैग नहीं था. जबकि निक्की की लाश के पास से उन्हें एक लगेज बैग मिला है जिसमें निक्की के कपड़े और कुछ पैसे थे.

निक्की और साहिल ने हिमाचल जाने का बनाया था प्लान
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर टिकट न मिलने के बाद निक्की और साहिल ने हिमाचल जाने का प्लान बनाया. दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ आए, जहां पर उन्हें हिमाचल जाने की बस नहीं मिली. इसी बीच साहिल के घर से लगातर फन आ रहे थे. इसके बाद साहिल और निक्की के बीच में जमकर नोकझोंक हुई. फिर साहिल ने सुबह करीब 4 से 5 के बीच में कार के अंदर मौजूद डाटा केबल से निक्की का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: हत्या से पहले निक्की यादव का आखिरी CCTV फुटेज, फ्लैट की सीढ़ियों में कुछ इस अंदाज में आई नजर, देखें VIDEO

हत्या करने के बाद साहिल निक्की की लाश को गाड़ी की फ्रंट सीट पर बेल्ट से बांधकर मित्राओ गांव ले गया. वहां अपनी बंद प्रॉपर्टी पर बने एक पुराना ढाबे के फ्रिज में निक्की की लाश को ठिकाने लगाया. फिर वहां से अपने घर वापस आ गया और शाम को अपनी बरात लेकर हरियाणा निकल गया. बता दें कि 9 फरवरी की रात जब साहिल निक्की को उत्तम नगर के फ्लैट से लेकर गया तब उस वक्त उसकी छोटी बहन भी वहां मौजूद थी. अब हैरानी की बात यह है कि निक्की का फोन बंद होने के बाद उसकी बहन ने साहिल के बारे में अपने घर वालों को क्यों नहीं बताया?  क्यों 4 दिन तक यह बात पुलिस से छिपा कर रखी?

Tags: Delhi Crime, Delhi news, Shraddha murder case

Source link

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This