Jharkhand Internet service stop in Palamu due to Panki violence fierce ruckus between two groups झारखंड: पांकी हिंसा को लेकर पलामू जिले में इंटरनेट सेवा बंद, 2 गुटों में जमकर हुआ बवाल

पलामू जिले में इंटरनेट सेवा बंद- India TV Hindi
Image Source : ANI
पलामू जिले में इंटरनेट सेवा बंद

Palamu Clashes: झारखंड के पलामू जिले के पांकी में बुधवार को दो गुटों के बीच विवाद हो गया। दो गुटों में विवाद के बाद हिंसा भड़क गई। इसमें कई दुकान, घर और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। वहीं, इस झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए। हालांकि, अभी स्थिति नियंत्रण में है। इलाके में धारा 144 लगाई गई है। वहीं, पलामू प्रशासन ने पांकी हिंसा को लेकर पूरे जिले में इंटरनेट सेवा को फिहलात बदं रखने का आदेश दिया है।  

शिवरात्रि उत्सव के लिए स्वागत द्वार को लेकर विवाद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह झड़प पांकी बाजार में आगामी शिवरात्रि उत्सव के लिए स्थापित स्वागत द्वार को नुकसान पहुंचाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। उन्होंने बताया कि झड़प के बाद पांकी कस्बे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पनकी में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद हैं। 

ईंट-पत्थरबाजी और एक-दूसरे पर लाठियों से हमला

पलामू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) राज कुमार लाकड़ा ने बताया कि झड़प एक विवाद के बाद हुई। उस विवाद में आगामी शिवरात्रि उत्सव के लिए स्थापित स्वागत द्वार को नुकसान पहुंचाने को लेकर ईंट-पत्थरबाजी और एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया। आईजीपी ने बताया कि दोनों समुदाय के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उपायुक्त ए डोडे, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें-

BBC दफ्तर पर IT रेड को लेकर महबूबा मुफ्ती का आया बयान, जानिए क्या कहा

पंजाब की भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन, 13 पुलिस अफसरों का किया तबादला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This