Search
Close this search box.

Punjab Government transfers thirteen IPS and state-level officers | पंजाब की भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन, 13 पुलिस अफसरों का किया तबादला

Punjab Police News, Punjab Law And Order News, Kapurthala News- India TV Hindi
Image Source : FILE
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सूबे बुधवार को 13 आईपीएस और राज्य सेवा के पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश दिया है। राज्य के फरीदकोट, कपूरथला, बठिंडा, मोगा, खन्ना, गुरदासपुर, बाटला, फजिल्का और मालेरकोटला के SSP बदल दिए गए हैं। सरकार द्वारा जारी ट्रांसफर के आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी अपनी नई पोस्टिंग पर तुरंत रिपोर्ट करें। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में रही हैं।

बठिंडा के एसएसपी बनाए गए गुलनीत सिंह खुराना

फरीदकोट के SSP राजपाल सिंह को कपूरथला का SSP बनाया गया है। इससे पहले यह चार्ज नवनीत सिंह बैंस के पास था। वहीं, नवनीत सिंह बैंस को हरजीत सिंह की जगह लुधियाना ग्रामीण का SSP बनाया गया है। बठिंडा के SSP जे. एलनशेजियन को मोगा का SSP बनाया गया है, जबकि मोगा के वर्तमान SSP गुलनीत सिंह खुराना को बठिंडा का एसएसपी बनाया गया है। इस तरह देखा जाए तो एलनशेजियन और गुलनीत की भूमिकाओं की अदला-बदली की गई है।

2 PPS अफसरों का भी किया गया ताबदला
गुरदासपुर के SSP दीपक हिलोरी को पंजाब के DGP का स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है, जबकि बटाला के SSP सतिंदर सिंह को अमृतसर ग्रामीण में बतौर SSP तैनाती मिली है। सरकार ने 2 PPS अफसरों का भी तबादला किया है जिनमें फजिल्का के SSP भूपिंदर सिंह को अनीत कौर सिद्धू की जगह मालेरकोटला का SSP बनाया गया है। वहीं, अवनीत कौर सिद्धू को भूपिंदर सिंह की जह फजिल्का का SSP बनाया गया है। ऐसे में फजिल्का और मालेरकोटला के SSPs की भूमिकाओं की अदला-बदली की गई है।

पंजाब में कानून व्यवस्था का है बुरा हाल
पिछले महीनों में पंजाब में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं हैं जो बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था की तरफ इशारा करती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस अफसरों का यह ट्रांसफल सूबे में कानून के राज को वापस पटरी पर लाने की कोशिश है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Source link