




Indian Cricket Team
ICC Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई थी। लेकिन आईसीसी ने इस रैंकिंग के जारी करने के 6 घंटों बाद ही टीम इंडिया को बड़ा झटका दे दिया। आईसीसी ने जारी किए गए नए रैंकिंग में टीम इंडिया को पहले स्थान से दूसरे स्थान पर कर दिया है और ऐसा सिर्फ 6 घंटों के ही अंदर हो गया। भारत के लिए यह एक बड़ा नुकसान है क्योंकि टीम इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर जाते ही एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था।
आपको बता दे कि दोपहर में जारी हुई नई टेस्ट रैकिंग में टीम इंडिया पहले स्थान पर थी। इस स्थान को हासिल करते ही भारत दूसरी ऐसी टीम बन गई थी जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर मौजूद हो। इससे पहले साल 2016 में साउथ अफ्रीका की टीम ने यह कारनामा किया था। लेकिन आईसीसी ने 6 घंटों के बाद एक नई रैंकिंग जारी करते हुए भारत को दूसरे और ऑस्ट्रेलिया को पहले स्थान पर कर दिया।