Prabhu Shriram on target in Canada Indian Embassy lodges strong protest । कनाडा में निशाने पर प्रभु श्रीराम, भारतीय दूतावास ने छेड़ा संग्राम

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली। कनाडा में लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने का मामला जारी है। कनाडा के मिसिसॉगा में भगवान श्रीराम के मंदिर को निशाना बनाए जाने के बाद भारतीय दूतावास आग बबूला हो गया है। पीएम जस्टिन ट्रुडो से इस मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आपको बता दें कि कनाडा के मिसिसॉगा में हिंदू मंदिर को भारत विरोधी चित्रों से विरूपित करने की घटना सामने आई है। इसके बाद भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस तरह के प्रयासों की कड़ी निंदा की है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

वाणिज्यिक दूतावास ने ट्वीट किया, हम मिसिसॉगा में राम मंदिर को भारत विरोधी चित्रों से विरूपित करने की कड़ी निंदा करते हैं। हमने कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने इसे संभावित घृणा अपराध कहा और कहा कि इस प्रकार की नफरत का पील क्षेत्र में कोई स्थान नहीं है। मैं मिसिसॉगा में राम मंदिर मंदिर में नफरत से प्रेरित घटना के बारे में सुनकर दुखी हूं। अज्ञात संदिग्धों ने मंदिर के पीछे दीवारों पर स्प्रे पेंट किया। इस प्रकार की नफरत का पील क्षेत्र में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया- पील पुलिस इस घृणा अपराध को बहुत गंभीरता से ले रही है। 12 डिवीजन के पास जांच की जिम्मेदारी है और वह इसके लिए जिम्मेदार लोगों को ढूंढेंगे।

पहले भी मंदिरों में मूर्तियों को किया जा चुका है खंडित


इससे पहले भी कनाडा में कई स्थानों पर हिंदू मंदिरों के देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया जा चुका है। मगर कनाडा सरकार अब तक इस दिशा में कोई सख्त कदम नहीं उठा पाई है। लिहाजा इस तरह की कार्रवाई से दबंगों का मनोबल बढ़ गया है और वह घटना पर घटना को अंजाम दे रहे हैं। कनाडा में धार्मिक स्वतंत्रता चार्टर अधिकार है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि हर कोई अपने पूजा स्थल में सुरक्षित रहे। हाल ही में ऐसी ही एक घटना ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) के गौरी शंकर मंदिर में हुई थी, जिसे भी पिछले महीने के अंत में भारत विरोधी चित्रों से विरूपित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें…

चीन को जवाब देने के लिए PM मोदी ने लिया इतिहास का सबसे बड़ा फैसला, अब ड्रैगन की खैर नहीं

111 वर्ष बाद भूमध्य सागर में घटित हुआ टाइटैनिक-2 हादसा, सुनकर कांप उठेगी रूह

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Source link

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This