22 year old student used to provide safe banking to cyber thugs so far 4 30 crore transactions

रिपोर्ट : नितिन कुमार

मथुरा. उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो साइबर ठगों को सेफ बैंकिंग मुहैया कराता था. इसके लिए साइबर अपराधियों से 20 प्रतिशत तक कमीशन लेता था. पुलिस गिरफ्त में आए इस आरोपी पर 15 हजार इनाम भी था. इस आरोपी के खातों की जांच पड़ताल में पुलिस को करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की लेन-देन का पता चला है.

मथुरा जिले के थाना गोवर्धन पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ का अभियान चलाया है. इसके तहत पुलिस ने दौलतपुर गांव के रहनेवाले इरफान (22) को गिरफ्तार किया है. इरफान बीएससी मैथ्स का छात्र रहा है. हालांकि इस पर थाना गोवर्धन में पहले से मामला दर्ज है.

साइबर ठगों से कमीशन

पुलिस के मुताबिक, इरफान के गांव दौलतपुर और उसके आसपास साइबर ठगों का गिरोह काफी समय से सक्रिय है. ये लोग फेसबुक, सेक्सटोर्सन और फेसबुक प्रोफाइल हैक कर ब्लैकमेलिंग का काम करते हैं और लाखों की उगाही करते हैं. ऐसे में साइबर ठगों ने इरफान से संपर्क किया और उसे लालच देकर अपने साथ मिला, जो उनकी कमाई में कमीशन लेकर सेफ बैंकिंग मुहैया कराने लगा.

BSC पास है इरफान

सेफ बैंकिंग के आरोप में पकड़ा गया इरफान साल 2019 में BSC मैथ से पास आउट है. ऐसे में स्वरोजगार के लिए सरकारी की सहायता से गांव में ही जनसेवा केंद्र खोल लिया. यहां अपने गांव व आसपास के गांव के लोगों की आय, जाति, निवास और सुकन्या योजना जैसे प्रमाण पत्र बनाने लगा. इसी का लाभ उठाते हुए साइबर गिरोह के साथ मिलकर जनसेवा केंद्र के माध्यम AEPS (AADHAR ENABLED PAYMENT SYSTEM) फिंगर प्रिन्ट से पैसे निकालकर बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराता था.

ये चीजें हुईं बरामद

पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से 9 अदद माइक्रो एटीएम (POS), कार्ड स्वाइप मशीन, 11 अदद पेटीएम QR कोड, 15 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 4 एचडीएफसी बैंक पासबुक, 6 फीनो पैमेन्ट बैंक सेंविग एकाउन्ट किट, 8 एटीएम कार्ड, 20 चेक बुक बरामद किया है. वहीं इरफान के खाते में 4 करोड़ 46 लाख 70 हजार 2 सौ रुपए का ट्रांसेक्शन पाया गया है.

ऐसे करता था मदद

एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि इरफान अपराधियों को सेफ बैंकिग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से HDFC BANK व FINO BANK से Business correspondent सुविधा ले रखी थी. इस सुविधा के उपयोग के लिए दोनों बैंको से माइक्रो एटीम के कई खाते खोलने व पैसा निकालने की सुविधा प्राप्त कर चुका था. फिर ने साइबर अपराधियों को बैकिंग की सुविधा देनी शुरू कर दी. साइबर गिरोह देश-प्रदेश के लोगों से ठगी करके खातों में पैसा डलवाते थे, जिसे सुरक्षित तरीके से निकालने के लिए इरफान 10 से 20 प्रतिशत कमीशन लेता था.

Tags: Crime news of up, Cyber ​​Thug, Mathura police

Source link

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This