



रिपोर्ट : नील कमल
पलामू. पलामू के पाकी में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद डीसी आंजनेयुलू दोड्डे व एसपी चंदन सिन्हा भारी संख्या में पुलिसबल के साथ मौके पर मुस्तैद हैं. धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है. मामले में पुलिस करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इलाके में 16 फरवरी शाम 4 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस हिंसा में दो पक्षों के करीब 6 लोग घायल हुए हैं. वहीं लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार सहित कई सुरक्षा बलों को भी चोट आई है. उपद्रवियों ने एक बाइक में आग लगा दी थी. वहीं कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की थी.
उपायुक्त ए डोडे व एसपी चंदन सिन्हा पुलिस पदाधिकारियों के साथ पाकी इलाके में हूटर बजाकर लगातार भ्रमण कर रहे हैं. वे लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. वहीं, पलामू जोन के आईजी राजकुमार लाकड़ा ने भी लोगों से सोशल मीडिया की अफवाह से दूर रहने को कहा है. साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये है मामला
दरअसल, पाकी के राहेवीर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर पर हर साल शिवरात्रि में मेला का आयोजन किया जाता है. इसके मद्देनजर पहाड़ी से नीचे तोरणद्वार बनाया जा रहा था, इसी को लेकर विवाद हुआ. पहाड़ी के नीचे रहने वाले समुदाय विशेष के लोगों ने तोरणद्वार बनाने पर आपत्ति जताई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते हिसंक हो गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया. तभी से पाकी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindu-Muslim, Mahashivratri, Palamu news
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 20:30 IST