



हाइलाइट्स
निक्की यादव की हत्या से पहले का वीडियो वायरल
अपने फ्लैट की सीढ़ियों में आखिरी बार नजर आई निक्की
9 फरवरी का बताया जा रहा सीसीटीवी फुटेज
नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) के झज्जर की रहने वाली 22 साल की निक्की यादव (Nikki Yadav Murder Case) की उसके प्रेमी साहिल गहलोत ने बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसके शव को एक ढाबे की फ्रिज में छिपा दिया. अब मौत से पहले निक्की का आखिरी वीडियो (Nikki Yadav Last Video) सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में निक्की अपने फ्लैट के सीढ़ियों में नजर आ रही हैं. इस क्लिप को देखकर कोई अंजादा नहीं लगा सकता है कि थोड़े दार बार निक्की की हत्या कर दी जाएगी. अब निक्की हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप निक्की (Nikki Yadav Murder Delhi) की हत्या से कुछ घंटे पहले की है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो साउथ दिल्ली के उस बिल्डिंग का है जहां निक्की रहती थी. फुटेज 9 फरवरी की बताई जा रही है. वीडियो में निक्की सीढ़ियां चढ़कर अपने अपार्टमेंट में जाती नजर आ रही है.
As per reports, this is the #CCTV footage of #NikkiYadav last seen in her building on February 9.
A 24-year old man allegedly strangled his live-in partner with a mobile phone cable and dumped her body in a refrigerator
Read more her: https://t.co/FegPai4A5D pic.twitter.com/WsJmaQfUT3
— News18 (@CNNnews18) February 15, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Delhi news, Shraddha murder case
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 18:20 IST