




पाकिस्तान सरकार ने फोड़ा ‘पेट्रोल बम’, मिनी बजट में बढ़ा दिए इतने दाम
कंगााल पाकिस्तान पहले ही कर्ज के बोझ तले परेशान है। अब महंगाई झेल रही जनता पर पाकिस्तान की सरकार ने ‘पेट्रोल बम’ फोड़ दिया है। सरकार ने मिनी बजट पेश कर किया है। इसमें पेट्रोल के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। इसी तरह हाईस्पीड डीजल केरोसिन और लाइट डीजल के दामों में भी भारी इजाफा किया गया है। जानिए प्रति लीटर पेट्रोल डीजल के नए भाव क्या हैं।
जानिए पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल और केरोसिन के क्या हैं नए दाम?
पाकिस्तान में मिनी बजट में पेट्रोल के दाम 249.80 से बढ़ाकर 272 रुपए कर दिए गए हैं। सीधे सीधे 22 रुपए 20 पैसे अब प्रति लीटर पेट्रोल पर पाकिस्तान की जनता को ज्यादा देने होंगे। इसी तरह हाईस्पीड डीजल 262.80 रुपए से बढ़ाकर 280 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। इस तरह एक लीटर पर 17.20 रुपए रुपए की बढ़ोतरी हो गई है।
वहीं केरोसिन के दाम में भी 12 रुपए 90 पैसे का इजाफा हो गया है। केरोसिन के दाम जो पहले 189.83 रुपए थे। इसे बढ़ाकर अब 202.73 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह लाइट डीजल 187 रुपए से बढ़ाकर 196.68 रुपए कर दिया गया है। लाइट डीजल के प्रति लीटर दाम में 9.68 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।