




टेक्सास के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी से फैली दहशत, 1 शख्स की मौत, 3 घायल
अमेरिका में फिर गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस बार अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी हुई है। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं 3 लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि बुधवार को टेक्सास के शॉपिंग मॉल के एल पासो में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मॉल में गोलियां चलने से वहां दहशत फैल गई थी।
पुलिस प्रवक्ता रॉबर्ट गोमेज ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस मामले में दूसरे संभावित संदिग्ध की तलाश कर रही है। ये वही सिएलो विस्टा मॉल है, जो वॉलमार्ट स्टोर के बगल में है। यहां 3 अगस्त, 2019 को एक बंदूकधारी ने 23 लोगों की हत्या कर दी थी।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन