Search
Close this search box.

Amethi vijay kumar murder case accused sent in judicial custody of 14 days – AMETHI: पुलिस का दावा

रिपोर्ट- पप्पू पांडेय
अमेठी.
  यूपी के अमेठी जिला में बीते सोमवार को प्राइवेट शिक्षक विजय कुमार उर्फ रोहित सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक विजय कुमार उर्फ रोहित सिंह के दोस्तों ने एविल व स्मैक की ओवरडोज देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मौत के बाद आरोपियों ने रोहित के शव को हाईवे किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एविल की शीशी व मोबाइल बरामद कर लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी जिला के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के भूसियावां गांव का है.गांव के ही पास हाईवे किनारे झाड़ियों में अर्धनग्न स्थिति में विजय कुमार उर्फ रोहित सिंह का शव मिला था. शव बरामद होने के बाद से मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस ने बुधवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया. मामले की जांच में जुटी मुंशीगंज पुलिस को मंगलवार रात महत्वपूर्ण सूचना मिली. सूचना की सच्चाई जांचने के बाद पुलिस ने रघुनाथपुर निवासी आलोक कुमार पांडेय व लोहंगपुर निवासी प्रेमजी दुबे को मंगलवार रात मुंशीगंज चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया.

जानिए क्यों हुई विजय की हत्या
एसएचओ शिवाकांत पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूछताछ में आलोक कुमार पांडेय और प्रेमजी दुबे ने नशे का ओवरडोज देना कबूल कर लिया है. दोनों आरोपियों ने बताया कि विजय कुमार के साथ मिलकर तीनों पिछले दो वर्षों से स्मैक का नशा कर रहे थे. ऐसे में करीब डेढ़ माह पहले प्रेमजी ने एविल व स्मैक का कट मिलाकर इंजेक्शन तैयार किया था. तब विजय ने उससे छीन लिया था. इस पर दोनों के बीच गाली गलौज हुई थी. ऐसा ही विजय ने एक बार आलोक के साथ किया था. आरोपी प्रेमजी पुलिस को यह भी बताया कि विजय ने उसकी पत्नी व बेटी के बारे में अभद्र बात कही थी. बेटी व पत्नी पर अभद्र टिप्पणी के बाद से ही प्रेमजी और आलोक विजय को मारने की प्लानिंग कर रहे थे.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी
इधर दोनों आरोपी विजय को मारने की प्लानिंग बना ही रहे थे कि विजय ने आरोपियों का काम आसान कर दिया. दरअसल विजय जब भी रायबरेली से आता था तो प्रेमजी और आलोक को नशे के लिए बुलाता था. तकरीबन हर बार वह रायबरेली से ही एविल व स्मैक का कट बनाकर लाता था. रविवार को भी विजय ही एविल व स्मैक लेकर आया था. बताया कि पहले विजय को तीन एमएल की डोज दी. थोड़ी देर बाद कुछ नशा होने पर उन लोगों ने विजय को पांच एमएल की दूसरी डोज दे दी. कुछ देर बाद ही ओवर डोज होने के चलते वह तड़पने लगा. इसके बाद दोनों ने यह सोचकर उसका पैर बांध दिया कि वह कहीं भाग नहीं सके. तड़पने के कुछ देर बाद वह अर्द्धविक्षिप्त हो गया.

आरोपियों का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया है कि दोनों ने पहले विजय के मरने का इंतजार किया इसके बाद प्रेमजी ने अपने मोबाइल में उसकी फोटो खींची फिर विजय के मोबाइल से उसकी बहन को फोन कर बताया कि मुंशीगंज संजय गांधी अस्पताल के सामने पीजा हट पर विजय बैठा है और घर जाने की स्थिति में नहीं हैं. इसके बाद प्रेमजी ने पकड़े जाने के डर से अपना मोबाइल फोन वहीं झाड़ियों के बीच फेंक दिया था.

14 दिन की न्यायिक हिरासत
वहीं आरोपियों के कबूलनामा के बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर घटना स्थल के समीप स्थित झांड़ियों के बीच से 10 एमएल की एक एविल की शीशी, एक प्लास्टिक की डिस्पोजल और प्रेमजी का मोबाइल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीजेएम न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 09:55 IST

Source link