




सचिन पायलट और अशोक गहलोत
जयपुर: राजस्थान में लंबे अर्से से सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही सियासी रस्साकशी अब एक मकाम की ओर बढ़ती नजर आ रही है। कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के बाद राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। हम चाहते हैं कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनें।
गहलोत फिक्स डिपाजिट, पायलट वर्किंग कैपिटल
विधायक खिलाड़ी लाला बैरवा को सचिन पायलट ने मिलने के लिए अपने आवास पर बुलाया था। इसी दौरान बैरवा ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्टार के तौर पर सचिन पायलट हैं। आलाकमान उनपर फैसला लेगा लेकिन हम चाहते हैं कि सचिन पायलट प्रदेश के अगले सीएम बनें। बैरवा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत फिक्स डिपाजिट की तरह हैं जबकि सचिन पायलट वर्किंग कैपिटल हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन