



रिपोर्ट- नील कमल
पलामू. पलामू के पाकी में शिवरात्रि का तोरण द्वार बनाने के लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प के बाद इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. इस बीच बुधवार को पुलिस की विशेष अनुमति पर एक शादी संपन्न कराई गई है. इधर बारात का खाना पुलिस जवानों को खिलाया गया. क्योंकि माहौल ऐसा था कि कई रिश्तेदार नहीं पहुंच सके और बारात भी कम आई.
दरअसल, पाकी बाजार निवासी गोवर्धन माली की बेटी खुशी की कल बारात आनी थी. घर पर शादी की पूरी तैयारी थी. इस बीच सुबह शिवरात्रि का तोरण द्वार बनाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि पूरा इलाके पुलिस छावनी में तब्दील हो गई. धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगा दी गई. जिसके बाद गोवर्धन व उनकी पत्नी सहित पूरे परिवार की चिंता बढ़ गई. फिर परिवार डीसी ए डोडे व एसपी चंदन सिन्हा से मिला. प्रशासन ने उन्हें शांति पूर्वक शादी की अनुमति दी. इस दौरान डीजे व पटाखे जलाने से मना किया गया.
शाम करीब 7 बजे खुशी की बारात बिहार के आरंगाबाद जिले से आई. बिना डीजे व डांस के बारात द्वार लगी और रात में गजेंद्र व खुशी की शादी कराई गई. गोवर्धन माली ने कहा कि खुशी उनकी छोटी बेटी है. लिहाजा बड़े धूमधाम से शादी की तैयारी थी. लेकिन हालात कुछ ऐसे बने की सिर्फ रश्म ही अदा करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि इस विपरित परिस्थिति में प्रशासन ने सहयोग किया है. इसलिए उनका परिवार भी प्रशासन के फैसले के साथ खड़ा है.
नाराज दिखे जीजा
घर आए मेहमानों की अलग-अलग प्रतिक्रिया था. लोग तरह-तरह की बात कर रहे थे. दुल्हन के जीजा रामसेवक माली नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि शादी ब्याह उत्सव का अवसर है. डीजे व शहनाई से लोगों में उल्लास आता है. लेकिन इस पर पाबंदी लगा दी गई थी. शादी का उत्साह फिका रहा. बच्चे भी मायूस हो गए.
डीसी व एसपी अंकल धन्यवाद
वहीं, दुल्हन खुशी का कहना है कि शादी यादगार हो गई. सुबह जब घटना हुई तो लगा की अब क्या होगा. मां-पापा दुखी हो गए. हम भी रोने लगे. लेकिन डीसी और एसपी अंकल से बात की गई तो रास्ता निकाला गया. उसके बाद शादी संपन्न हुई. मैं बहुत खुश हूं. डीसी और एसपी अंकल को बहुत-बहुत धन्यवाद.
जानिए पूरी घटना
दरअसल, पाकी के राहेवीर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर पर हर साल शिवरात्रि में मेला का आयोजन किया जाता है. इसके मद्देनजर पहाड़ी से नीचे तोरणद्वार बनाया जा रहा था, इसी को लेकर विवाद हुआ. पहाड़ी के नीचे रहने वाले समुदाय विशेष के लोगों ने तोरणद्वार बनाने पर आपत्ति जताई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते हिसंक हो गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया. तभी से पाकी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील है.
मामले में पुलिस करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इलाके में 16 फरवरी शाम 4 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस हिंसा में दो पक्षों के करीब 6 लोग घायल हुए हैं. वहीं लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार सहित कई सुरक्षा बलों को भी चोट आई है. उपद्रवियों ने एक बाइक में आग लगा दी थी. वहीं कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Jharkhand Police, Marriage news, Palamu news, Wedding Function
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 11:58 IST