OTT Releases This Week: Many powerful films and series coming on OTT this week with The Night Manager, Lost and Circus | OTT Releases This Week: द नाइट मैनेजर और सर्कस के साथ इस वीकेंड ओटीटी पर आ रहीं

OTT Releases This Week- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
OTT Releases This Week

नई दिल्ली: घर पर बैठकर आराम से फिल्में और वेबसीरीज देखने वाले बिंज वॉचर्स के लिए यह सप्ताह थोड़ा खास है। क्योंकि ओटीटी पर कुछ जबदस्त फिल्में और वेबसीरीज आ रही हैं। जिन्हें देखकर आप अपना वीकेंड परफेक्ट बना सकते हैं। इस सप्ताह ओटीटी पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ और अनिल कपूर की वेबसीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ दस्तक देने वाली हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट…

लॉस्ट: गुरुवार 16 फरवरी को यामी गौतम की फिल्म ‘लॉस्ट’ जी5 पर रिलीज हो रही है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें यामी क्राइम जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आ रही हैं। वह इसमें एक गुमशुदा शख्स की पड़ताल करती दिखेंगी। इस फिल्म में यामी के साथ पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

द अपशॉज 3: 16 फरवरी को ही नेटफ्लिक्स पर फेमस कॉमेडी शो ‘द अपशॉज’ का तीसरा सीजन स्ट्रीम होने जा रहा है। यह शो अफ्रीकन-अमेरिकन परिवार पर केंद्रित है। इसके बीते 2 सीजन काफी पसंद किए जा चुके हैं। 

सधा नन्नू नैडिपे: आईएमडीबी से 7.3 की रेटिंग लेने वाली ये शानदार फिल्म भी इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखाएगी।  इस बेहतरीन मूवी को व्यूवर्स के लिए 16 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

द नाइट मैनेजर: अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर मोस्ट अवेडेट वेबसीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ 17 फरवरी को स्ट्रीम होने वाली है। यह एक्शन थ्रिलर सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसमें शोभिता धुलिपाला और तिलोत्तमा शोम भी मुख्य किरदारों में हैं। सीरीज में अनिल कपूर हथियारों की स्मगलिंग करते दिखेंगे। 

महाराणा प्रताप के लुक में दमदार लगे गुरमीत चौधरी, सामने आया नई वेब सीरीज का फर्स्ट लुक

सर्कस: रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सर्कस’ भी 17 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।  आपको बता दें कि ‘सर्कस’ बीते साल दिसम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसमें लीड किरदारों में रणवीर सिंह के अलावा जैकलीन फर्नांडिज, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा हैं।

नेटफ्लिक्स इसके साथ ही ‘गैंगलैंड्स’ सीजन 2, ‘कम्यूनिटी स्क्वॉड’ और ‘अ गर्ल एंड एन एस्ट्रोनॉट’ भी स्ट्रीम होने जा रही हैं। 

धर्मेंद्र की नई फिल्म का लुक देखकर शख्स ने किया ट्रोल, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब हो गई बोलती बंद

Source link