
पाकुड़ (झारखंड): झारखंड के पाकुड़ जिले में बड़कियारी मोड़ से मुर्गाडांगा, लखीपुर तक राज्य संपोषित योजना से कुल 362 लाख रूपये से नवनिर्मित सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी से आक्रोषित होकर ग्रामीण ने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीण सड़क पर उतर का संवेदक के विरूद्ध नारेबाजी किया। विरोध प्रदर्शन की सूचना उप प्रमुख रामचंद्र साहा को मिलते ही उपप्रमुख मुर्गाडांगा हंगामा स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। और संवेदक से वार्ता कर सड़क निर्माण कार्य में सुधार करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीण का मांग है कि पहली बार गांव में सड़क बन रहा है, अच्छी सड़क बने अध्यथा सड़क निर्माण कार्य नही करवाने दिया जाएगा।
Advertisements