झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, अगले 6 महीने शिलान्यास ही शिलान्यास

  • केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ
  • अगले महीने 6 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का होगा शिलान्यास
  • ईचागढ़ के देवलटांड में सड़क निर्माण को स्वीकृति
  • चांडिल में नए बाईपास निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री ने दी सहमति

दिल्ली: झारखंड में अगले 6 महीनों में सड़कों का जाल बिछेगा, इस दौरान 6 हजार करोड़ के ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास होगा. रांची के सांसद संजय सेठ ने इसको लेकर केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान संजय सेठ ने उन्हें रांची में एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण स्टेटस रिपोर्ट दी. केंद्रीय मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि 1 साल के अंदर उसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.

अप्रैल में दो योजनाओं का शिलान्यास

रांची के सांसद ने केंद्रीय मंत्री से 3 हजार करोड़ की लागत वाले ओरमांझी, गोला, बोकारो तक बनने वाले एक्सप्रेस हाईवे और 3 हजार करोड़ की लागत वाले रांची, कुडू, विंढमगंज एक्सप्रेस हाईवे के शिलान्यास से संबंधित मुद्दे पर भी चर्चा की. इन दोनों ही परियोजनाओं की लागत 3-3 हजार करोड़ रुपए है. केंद्रीय मंत्री ने सांसद को बताया कि अगले महीने इन दोनों योजनाओं का शिलान्यास होगा. इसके अलावा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवलटाड़ में सड़क निर्माण की स्वीकृति भी दी गई है. अगले महीने इसका भी शिलान्यास कर लिया जाएगा.

सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की गुजारिश

सांसद संजय सेठ ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ही चांडिल में प्रस्तावित निर्माणाधीन अंडरपास से पित्तकी रेलवे फाटक तक 4 किलोमीटर नए बाईपास के निर्माण और चांडिल गोल चक्कर एनएच-32 से पित्तकी फाटक तक सड़क मरम्मत कार्य के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा. केंद्रीय मंत्री ने इन दोनों ही योजनाओं की दिशा में जल्द कदम उठाने पर अपनी सहमति जताई.