



ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति-पत्नी के विवाद को लेकर एक अनोखी घटना हुई. गिरवाई इलाके में एक युवक की पत्नी झगड़े से नाराज होकर अपने मायके चली गई. मायके में बैठी रूठी पत्नी को मनाने के लिए युवक ने वीडियो कॉल किया. काफी मिन्नतें करने के बाद भी जब पत्नी ने मायके से ससुराल आने के लिए मना कर दिया तो दुखी पति ने वीडियो कॉल पर ही फांसी लगाने की धमकी दी. फिर भी पत्नी नहीं मानी तो, पति ने फांसी का फंदा गले में लगा लिया. यह देख घबराई पत्नी ने वीडियो कॉल काट कर अपने सास-ससुर को घटना की जानकारी दी. सास-ससुर ने फांसी पर लटके अपने बेटे को बचा लिया. फिलहाल गंभीर हालत के चलते पति को जयारोग्य अस्पताल के न्यूरो वार्ड में भर्ती कराया गया है.
पति से झगड़े के चलते रूठ कर मायके गई पत्नी
ग्वालियर के गिरवाई थाना के बिरथरिया का पूरा इलाके में रहने वाला जगमोहन कुशवाहा निजी कंपनी में काम करता है. जगमोहन की शादी ग्वालियर के ही ललितपुर कॉलोनी में रहने वाली कविता के साथ हुई थी. सप्ताह भर पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ तो कविता घर छोड़कर ललितपुर कॉलोनी स्थित अपने मायके चली गई थी. पत्नी के मायके चले जाने से दुखी जगमोहन ने उसे मनाने की कोशिश की. जगमोहन ने कई बार फोन कर कविता को घर आने के लिए मनाया लेकिन कविता ने ससुराल लौटने से साफ इंकार कर दिया इसके चलते जगमोहन लगातार मानसिक तनाव में था.
आपके शहर से (ग्वालियर)
वीडियो कॉल कर पति ने लगाई फांसी
सोमवार तड़के भी जगमोहन ने कविता को मनाने के लिए कोशिश की. जगमोहन ने पत्नी कविता को वीडियो कॉल किया. इस दौरान उसने फिर से कविता से घर लौटने की मिन्नतें की लेकिन कविता ने आने से इंकार कर दिया. बातचीत के दौरान जगमोहन ने कविता को धमकी देते हुए कहा कि अगर नहीं आओगी, तो वह फांसी लगा लेगा. कविता ने इसे कोरी धमकी समझा और कहा कि वह किसी कीमत पर उसके पास नहीं लौटेगी. इसके बाद नाराज जगमोहन ने अपने गले में फांसी का फंदा डाल लिया. इन हालातों में कविता ने फौरन वीडियो कॉल कट किया और उसके बाद अपने सास-ससुर को फोन लगाकर पूरी घटना बताई. जगमोहन के माता-पिता ने ऊपर पहुंच कर देखा तो वह फांसी पर लटक चुका था. परिवावालों ने तुरंत फंदा काटा और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जगमोहन की जान तो बच गई लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई थी यही वजह है कि उसे जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर से न्यूरो वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
जयारोग्य अस्पताल से खबर मिलने के बाद गिरवाई पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू की है. गिरवाई थाना के टीआई रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि एक युवक के फांसी लगाने की जानकारी मिली है, जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. टीआई मीणा के मुताबिक युवक की हालत बेहतर होने के बाद उसके बयान लिए जाएंगे और उसके आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: MP crime, Mp crime news, Mp news, Suicide
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 16:58 IST