Search
Close this search box.

बकरी के लिए पत्ते लेने गए लड़कों को दी तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर पीटा

संजय यादव
बाराबंकी
 : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दो लड़कों को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इन लड़कों को पेड़ से बांधकर पीटा गया. जब यह नजारा ग्रामीणों ने देखा तो बीच-बचाव कर दोनों को वहां से छुड़वाया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुल‍िस एक्शन में आई और पीड़‍ित की तहरीर पर आरोपी प‍िता-पुत्र के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज करके एक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.

क्या है पूरा मामला ?
यह पूरा मामला बाराबंकी में कोतवाली नगर क्षेत्र के नूरपुर मोहल्ले का है. जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी मजबुल्ला का लड़का शकील और उसका रिश्तेदार शादाब बकरी के लिए चारा लेने खसपरिया गांव में गए थे. यहां आबादी की जमीन पर लगे गूलर के पेड़ से पत्ते तोड़कर लौट रहे थे. पीड़ित का आरोप है कि उस गांव के ही त्रिलोकी और उनके लड़के सोनू ने दोनों को पकड़ लिया और उन्हें रस्सी से पेड़ में बांधकर लाठियों से पीटा. इस दौरान वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया.

ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर बच्चों को छुड़ाया
वहीं जब यह नजारा ग्रामीणों ने देखा तो बीच-बचाव कर दोनों को वहां से छुड़वाया. जिसके बाद पुलिस ने मजबुल्ला की तहरीर पर त्रिलोकी और उनके लड़के सोनू के खिलाफ मुकदमा लिखा है. त्रिलोकी का कहना है कि वह दोनों लड़के उनकी आठ वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ कर रहे थे. इसलिए उन्होंने दोनों को बांधकर पीटा.

सीओ सिटी ने क्या कहा
वहीं इस मामले में बाराबंकी के सीओ सिटी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है. त्रिलोकी नाम के शख्स की गिरफ्तारी हो गई है. साथ ही अन्य दो की तलाश की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Barabanki News, Crime News, Uttar pradesh news

Source link