Jhansi: नशे के सौदागरों की पहली पसंद बना बुंदेलखंड, 4 तस्कर गिरफ्तार, 40 KG गांजा बरामद

अश्वनी कुमार

झांसी. उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड इलाका नशे के सौदागरों की पहली पसंद बनते जा रहा है. उसमें भी विशेष कर झांसी जिला. पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाए हुए है. पुलिस के अनुसार अन्य राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक सैकड़ों क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. इस कड़ी में पुलिस ने चार गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से 40 किलो गांजा बरामद किया गया है.

एसपी सिटी राधेश्याम राय ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्सा थाना की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस बीच, मुखबिर से सूचना मिली कि चार अंतरराज्यीय गांजा तस्कर क्षेत्र में तस्करी की योजना बना रहे हैं. इसके बाद, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए चारो गांजा तस्कर काफी शातिराना ढंग से तस्करी करते थे. वो लंबे समय से अन्य जगहों से गांजा लाकर झांसी समेत आसपास के जिले में तस्करी करते थे. पुलिस ने फिलहाल गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

तस्करी का केंद्र बन रहा झांसी

बता दें कि, झांसी जिला गांजा तस्करी के लिए सबसे मुफीद बनता जा रहा है. इससे पहले भी बबीना थाना क्षेत्र, कोतवाली क्षेत्र, प्रेम नगर थाना क्षेत्र, सीपरी बाजार थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में गांजा पुलिस ने जब्त कर कई गांजा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज दिया था.

झांसी के मध्य प्रदेश की सीमा से लगने का फायदा मादक पदार्थ तस्करों को भरपूर मिलता है. झांसी में अक्सर पुलिस अभियान चला कर भारी मात्रा में गांजा पकड़ती है.

Tags: Crime News, Ganja smuggler, Jhansi news, Up news in hindi

Source link

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This