



नील कमल
पलामू. नक्सली संगठन जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर अनिल भुइयां उर्फ प्रकाश जी उर्फ जयप्रकाश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली कमांडर ने पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट के समक्ष आत्मसमर्पण किया. अनिल भुइयां का कई अपराधिक इतिहास रहा है. कई नक्सली वारदात में पलामू और गढ़वा पुलिस को उसकी तलाश थी.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के डोकरा सिमरहट टोला निवाली कपिल भुइयां का पुत्र अनिल भुइयां (नक्सली) अपने घर छुट्टी में आया हुआ था. इन दिनों संगठन के कार्यकलाप से संतुष्ट नहीं था. यही वजह है कि आत्मसमर्पण नीति के तहत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. चैनपुर थाना क्षेत्र के कुकुरकोटा गांव में स्कॉर्पियो गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने समेत कई कांडों में पुलिस को इसकी तलाश थी.
पुलिस लगी थी अनिल के पीछे
अनिल पिछले कई सालों से JJMP नक्सली संगठन में सब जोनल कमांडर के पद पर कार्य कर रहा था. झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति और पलामू पुलिस के अथक प्रयास से प्रभावित होकर एसपी चंदन कुमार सिन्हा सीआरपीएफ 134 बटालियन सुदेश कुमार और सीआरपीएफ 172 बटालियन के समादेष्टा निपेंद्र कुमार सिंह के समक्ष आज अनिल भुइयां ने एक 315 देसी कट्टा के साथ आत्मसमर्पण किया है.
सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार का कहना है कि पिछले कई माह से अनिल के पीछे पुलिस पड़ी हुई थी. तब जाकर इसने आत्मसमर्पण किया है. राज्य सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाला लाभ अनिल भुइयां को दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jharkhand news, Palamu news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 16:19 IST