



हाइलाइट्स
महाराष्ट्र के पनवेल 20 साल की युवती से बलात्कार
मदद के बहाने आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने 1 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
पनवेल. महाराष्ट्र के पनवेल इलाके में एक बड़ी घटना हुई. नवी मुंबई के नजदीक ऑटो रिक्शा खोजने के बहाने एक महिला से कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है. घटना रविवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि दो आरोपियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची.
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित लड़की एक बार में काम करती थी. रविवार आधी रात वो एक ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी अचानक उसके पास दो लड़के पहुंचे. दोनों ने पीड़िता से कहा कि वे ऑटो रिक्शा खोजने में उसकी मदद करेंगे. आरोपियों की बातों में आकर पीड़िता उनके साथ चली गई.
सुनसान इलाके में की जबदरदस्ती
मदद के बहाने दोनों आरोपी लड़की को अपने साथ ले गए. कुछ देर बार उसे जबरदस्ती एक सुनसान इमारत में ले जाकर कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे साथी की तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात पीड़िता अपनी दोस्त के साथ काम करने के बाद पनवेल आई और साथ में खाना खाया था. खाना खाने के बाद दोस्त चला गया. बाद में पीड़िता न्यू पनवेल इलाके में अपने घर तक पहुंचने के लिए एक ऑटो की तलाश में पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: महिला पर नाबालिग लड़के के यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR
पुलिस का कहना है कि अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी दो युवक आए और कहा कि वे ऑटो लाने में मदद कर सकते हैं क्योंकि वे आसपास के ऑटो चालकों को जानते हैं. फिर वे जबरदस्ती एक सुनसान इमारत में ले गए और यौन उत्पीड़न किया. सूत्रों का कहना है कि पीड़िता ने खुद पुलिस से मामले की शिकायत की थी. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. अधिकारियों ने संदिग्धों में से एक को पास की झोपड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. बाकि आरोपियों की तलाश जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal rape, Crime News, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 16:14 IST