Search
Close this search box.

मोबिल लीक होने का झांसा देकर रोकी ज्वेलर्स की गाड़ी फिर मौका देखते ही उड़ाये 50 लाख के गहने

हाइलाइट्स

व्यवसायी से ठगी की ये घटना पटना के सिटी इलाके की है
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है
पीड़ित व्यवसायी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है

पटना. पटना में झांसा देकर कार सवार एक स्वर्ण व्यवसायी का 40 से 50 लाख मूल्य का जेवर लेकर चंपत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएच रोड की है. उच्चकों द्वारा कार से मोबिल लिक होने का झांसा देकर इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना बीते 28 जनवरी की बतायी जाती है. सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उच्चकों की पूरी करतूत कैद हो गई है.

उच्चकों द्वारा झांसा देकर व्यवसायी का गाड़ी रुकवाया जाता है और बाद में एक उचक्का पीछे का गेट खोलकर कार के पिछली सीट पर रखा गहनों से भरा थैला लेकर मौके से चंपत हो जाता है. पीड़ित व्यवसायी ने इस संबंध में स्थानीय आलमगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर खाजेकला के सोनार टोली मोहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी गोविंद कुमार ने बताया कि बीते 28 जनवरी को वह अपने दोस्त श्याम कुमार के साथ उनकी कार में सवार होकर बाकरगंज स्थित अपनी दुकान जा रहे थे.

इसी दौरान एनएमसीएच रोड में दो-तीन लोगों ने गाड़ी से मोबिल लीक होने की बात कह कर गाड़ी रुकवा दी. उन्होंने बताया कि जब वो और उनका दोस्त कार की बोनट खोलकर मोबिल चेक करने लगे, इसी दौरान एक उचक्का उनकी कार से गहनों से भरा थैला लेकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि थैले में लगभग 900 ग्राम सोने का आभूषण था, जिसकी कीमत 40 से 50 लाख के आसपास है.

आपके शहर से (पटना)

पूरे मामले में पूछे जाने पर आलमगंज थाने के दारोगा लाल मुनी दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए इस संबंध में व्यवसायी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की बात कही है. उन्होंने पूरे मामले की जांच किए जाने की बात दोहराते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भी भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात उचक्कों की पहचान करने में जुटी है.

Tags: Crime News, PATNA NEWS

Source link