



नई दिल्ली. वासु का मन लंबे समय से कहीं बाहर घूमने जाने के लिए कर रहा था. लेकिन जेब की तंगी कहीं न कहीं उसके इस अरमान के सामने रोड़ा बन रही थी. तभी एक दिन, वासु को एक अनजान नंबर से इंस्टाग्राम मैसेज आया. यह मैसेज बेहद रियायती कीमतों पर होटल के इश्तियार का था. इश्तियार भेजने वाले ने महज 4900 रुपए में मदुरै के आईटीसी फॉर्च्यून होटल में रूम ऑफर किया था.
इस इश्तिहार को देखकर वासु की आखों में चमक आ गई. उसे लगा कि इश्तियार में बताई गई कीमतों पर होटल रूम मिल जाता है तो ‘हींग लगे न फिटकरी-रंग आए चोखा’ जैसी बात हो जाएगी. उसने बिना देर किए अपना मोबाइल फोन उठाया और इश्तियार में दिए नंबर का कॉल कर दिया. कुछ घंटियों के बाद फोन उठा और फोन उठाने वाले शख्स से वह सभी बातें दोहरा दीं, जो इश्तिहार में पहले से लिखी हुई थी.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
केन्द्रीय बजट- रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर और सेफ्टी पर रह सकता है जोर
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: सोहना-दौसा स्ट्रेच बनकर तैयार, 120 की रफ्तार से चलेंगी गाड़ियां; कई मायनों में है खास
गाजियाबाद में एक सप्ताह ऑनलाइन बिजली के बिल जमा नहीं होंगे, जानें वजह
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी का चल रहा दिमागी इलाज, पुलिस ने छोड़ा
Delhi Air Pollution: दिल्ली बना देश का पहला शहर, जहां रियल टाइम में पता चलेगी प्रदूषण की वजह
‘लड़के और लड़कियों की शादी की उम्र हो एक समान’- दिल्ली हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट को भेजी याचिका
दिल्ली-गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर स्टंट करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाया यह प्लान
दिल्ली एयरपोर्ट एरिया में घने कोहरे की चादर, फ्लाइट्स को लेकर जारी हुई ये अहम एडवाइजरी
Greater Noida: घर से मेट्रो स्टेशन पहुंचना होगा आसान, शहर में चलेंगी 100 सिटी बसें, GNIDA का नोएडा मेट्रो के साथ होगा करार
NCR News : सिर्फ खाना ही नहीं, जेल की पूरी फीलिंग भी! पार्टी को देना है खास रंग तो इस Cafe में आइए
यूपीआई से किया पेमेंट कर मदुरै पहुंचा वासु
इस शख्स के बात करने का तरीका इतना प्रभावशाली था कि वासु के मन में कोई शक-सवाल नहीं बचे. कॉल पर दूसरी तरफ मौजूद शख्स से पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद वासु ने मुदरै के आईटीसी फॉर्च्यून होटल में रूम बुरने के लिए कह दिया. साथ ही, उसने बिना 4900 रुपए का यूपीआई पेमेंट भी कर दिया. होटल बुकिंग के बाद वासु ने अपनी ट्रैवेल टिकट बुक की और तय दिन पर मुदरै के लिए रवाना हो गया.
मुदरै पहुंचने के बाद वासु अब आईटीसी फॉर्च्यून होटल के बाहर खड़ा था. होटल की आलीशान इमारत को देखकर वासु ने मन ही मन कहा कि इतने ऑलीशान होटल में महज 4900 रुपए में रूम मिलना किसी लॉटरी लगने जैसा है. वासु खुद से कुछ इसी तरह बाते कहता हुआ अब होटल के रिशेप्शन तक पहुंच गया था. उसने होटल रिशेप्शन पर मौजूद अपने स्टाफ को अपनी बुकिंग डिटेल दिखाकर रूम-की मांगी.
मदुरै में खुला इंस्टाग्राम मैसेज के असली सच
इसके बाद, होटल रिशेप्सनिस्ट का जो जवाब आया, उसे सुनकर वासु के पैरों तले जमीन खिसक गई. होटल रिशेप्सनिस्ट ने उससे कहा- सॉरी सर, आपके नाम की कोई बुकिंग हमारे होटल में नहीं हैं और न ही हमारी तरफ से इस तरह का कोई ऑफर है. वासु काफी देर तक होटल स्टाफ से बहस करता रहा, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. अंत में, वासु को समझ में आ गया कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है.
इस बात का आभास होते ही उसने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और मोबाइल से ऑनलाइन शिकायत दिल्ली पुलिस की रोहिणी जिला साइबर क्राइम में दर्ज करा दी. शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम टीम एक्शन में आ गई. दिल्ली पुलिस की एक टीम ने वासु से संपर्क किया और पूरी घटना की सिलसिलेवार जानकारी हासिल की. इसके बाद, इंस्पेक्टर अजय दलाल के नेतृत्व में साइबर पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई.
मास्टर माइंड की मदुरै से हुई गिरफ्तारी
साइबर पुलिस टीम को मनी ट्रेल के जरिए जल्द ही पता चल गया कि वासु के साथ ठगी करने वाले ठग चंडीगढ़ में बैठे हुए हैं. आनन-फानन दिल्ली पुलिस की एक टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई. स्थानीय पुलिस की मदद से पहले आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई और फिर मौका मिलते ही उसे धरदबोचा गया. पूछताछ में आरोपी युवराज ने वासु जैसे करीब एक दर्जन लोगों के साथ धोखाधड़ी की बात कबूल की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Crime report, Delhi police
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 15:36 IST