देवघर: 77 हजार से अधिक लोगों ने किया फाइलेरिया की दवा का सेवन

20 फरवरी तक 69.78% लोगों ने खाई फाइलेरिया रोधी दवा

देवघर। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम में 40 हज़ार 755 पुरुष और 37 हजार 86 महिलाओं को लेकर कुल 77 हजार 841 लोगों ने दवा का सेवन किया। इसमें 1 से 19 वर्ष तक के 35,115 व 19 वर्ष से ऊपर के 42,726 लोग शामिल है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि दवा प्रशासक द्वारा घर घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाई गई। वहीं सभी सीएचसी, पीएचसी आदि के सभी अस्पतालों में सुबह 9ः00 बजे से संध्या 3ः00 बजे तक दवा खिलाई गई।

वहीं 20 फरवरी तक जिले के 69.78% लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई है। इसमें 5,95,489 पुरुष व 5,32,493 महिलाओं को लेकर कुल 11 लाख 27 हजार 982 लोगों ने दवा का सेवन किया है। मोहनपुर के रूपायडीह गांव तथा करौं के नावाडीह गांव में जागरूकता के अभाव में लोगों द्वारा दवा खाने से इंकार किये जाने पर संबंधित सीएचसी के अधिकारियों द्वारा प्रेरित करते हुए दवा खिलाया गया। दवा सेवन के पश्चात आज कुल 75 लोगों में मामूली रूप से प्रतिकूल प्रभाव पाए गए, जिसका तत्काल इलाज कर दिया गया तथा चार नए फाइलेरिया के रोगी भी चिन्हित किए गए।

प्रखंड वार अब तक जसीडीह में 69.54%, मोहनपुर में 71.27%, सारवां में 65.08%, सारठ में 66.09%, पालोजोरी में 73.39%, मधुपुर में 70.32%, करौं में 74.81%, देवीपुर में 65.35% व देवघर शहरी में 71.08% लोगों को दवा खिलाई गई।