



- पहले दिन छापेमारी में मिले डेढ़ करोड़ के जेवरात और 30 लाख कैश
रांची। ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन भी ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी ने मंगलवार की सुबह पांच बजे से वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों में छापेमारी शुरू की थी और बुधवार को भी छापेमारी जारी है। वीरेंद्र राम और आलोक रंजन फिलहाल ईडी की हिरासत में है। पूछताछ में ईडी के सामने वीरेंद्र राम ने कई सफेदपोसों के साथ अपने संबंधों का भी खुलासा किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र राम के पास से एक पेन ड्राइव मिला है, जिसमें काफी डेटा रखा गया है। उस पेन ड्राइव में ठेकेदारों से पैसे लेने और कई नेताओं को पैसे पहुंचाने के सबूत हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी बीते कुछ माह से वीरेंद्र राम को अपने सर्विलांस पर रखे हुई थी। सर्विलांस के दौरान भी कई नेताओं तक पैसे पहुंचाने की जानकारी ईडी को मिली है।
ज्ञात हो कि मंगलवार सुबह ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजिनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी में ईडी ने डेढ़ करोड़ के ज़ेवरात और तक़रीबन 30 लाख कैश बरामद किया था। इसके अलावे ईडी को वीरेंद्र कुमार द्वारा अर्जित 100 करोड़ की संपत्ति का भी पता चला है। जिसके बाद ईडी ने वीरेंद्र राम और आलोक रंजन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।