रैक लोडिंग बंद होने से बेरोजगार हुए मजदूरों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव

पतना/साहिबगंज। साहिबगंज जिले में बगैर सीटीओ के संचालित सभी रैक लोडिंग पॉइंट बंद होने के कारण वहां काम करने वाले हज़ारों मजदूर भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं। लोडिंग पॉइंट काम बंद होने से आक्रोशित मजदुर लगातार भूख हड़ताल और आंदोलन कर रहे हैं। जिले के बरहेट, पतना एवं बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों ने भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के बैनर तले पतना प्रखंड कार्यालय का घेराव किया और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया। वहीं मजदूरों ने कहा यदि सरकार हमलोगों समस्याओं का समाधान अविलंब नहीं करती है तो हम लोग भारी संख्या बल के साथ हाथ में कुदाल और धामा लेकर रांची पहुँच कर वहाँ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।