होली और शबे बरात को लेकर बैठक आयोजित

साहिबगंज। साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार कक्ष में जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में रंगों के पर्व होली और शबे बरात को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों के साथ शांति-समिति की विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने अपने-अपने विभागीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने सभी थाने के थाना प्रभारियों एवं अंचलाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर होली से पूर्व संवेदनशील स्थानों एवं असामाजिक तत्व को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावे उपायुक्त ने तमाम जिले वासियों से भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील किया है।