Search
Close this search box.

ईडी ने इजहार अंसारी के घर से बरामद किए तीन करोड़ रुपए

रांची/हज़ारीबाग़। प्रवर्तन निदेशालय झारखंड के रांची, पलामू, रामगढ़ और हजारीबाग जिला अंतर्गत 14 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी शुक्रवार सुबह से ही जारी है। ईडी द्वारा छापेमारी के दौरान हजारीबाग निवासी इजहार अंसारी के घर से 3 करोड रुपए बरामद किया गया है। बताया जा रहा है की यह पैसे निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंगल से जुड़े हुए हैं।

ज्ञात हो कि शुक्रवार सुबह से ही जेएसएमडीसी के पूर्व अधिकारी अशोक कुमार और इजहार अंसारी के ठिकानों से संबंधित 14 जगहों पर ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। वहीं अशोक कुमार को पूजा सिंघल के करीबी बताया जा रहा है।