



साहिबगंज। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी की रोकथाम हेतु तथा विभिन्न स्तरों पर समन्वय एवं सहयोग की स्थापना हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में मादक पदार्थो की खेती एवं तस्करी से संबंधित जॉइंट एक्शन प्लान पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।
इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने शराब दुकानों में सीसीटीवी इंस्टॉल है कि नहीं इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों के समीप कोई मादक पदार्थ आदि की बिक्री नहीं हो रही है इसे सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा विद्यालयों के आसपास नियम अनुरूप सिगरेट आदि की बिक्री नहीं हो रही हो यह भी सुनिश्चित कराएं।

बैठक के दौरान नशे के शिकार बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें रिहैबिलिटेशन केंद्र में डालने पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी संबंध में पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय ने स्कूल के आसपास शराब दवा पदार्थ बेचने वाली मौजूदा संस्थानों की सूची पर चर्चा की गयी। वहीं कितने स्कूलों के समीप तंबाकू सिगरेट बेचने वाली दुकानों को स्कूल से कितनी दूर स्थानांतरित किया गया है इससे संबंधित चर्चा, बच्चों द्वारा किसी पदार्थ का उपयोग नहीं करने के लिए स्कूल में सीसीटीवी की जांच, अनुसूची एच बेचने वाले मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, अनुसूची एक्स और एच दवाओं की बिक्री के लिए रजिस्टर का डिजिटलीकरण किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 77 और 78 पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम, बच्चों में नशीली दवा और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के संबंध में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम, नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन से पीड़ित बच्चों के इलाज नशा मुक्ति परामर्श और पुनर्वास पर चर्चा, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों के लिए सुरक्षा और सुरक्षा मैनुअल पर प्रशिक्षण और एनसीपीसीआर अधिनियम किशोरों के प्रावधानों पर प्रशिक्षण पर चर्चा आदि करते हुए उचित निर्देश दिए गए।