एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस से सम्बंधित डाटा कराया गया उपलोड

साहिबगंज। साहिबगंज जिले में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने तथा उसका विवरण जुटाने के लिये एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (iRAD) एप तैयार किया गया है। इसके जरिए पुलिसकर्मी सड़क दुर्घटनाओं का विवरण मोबाइल के माध्यम से एप पर अपलोड करेंगे। इससे सड़क हादसों के आंकड़े जुटाने में सत्यता की पुष्टि हो सकेगी। एप पर कैसे काम होगा, इसके लिये पुलिसकर्मियों को NIC साहिबगंज के द्वारा प्रशिक्षन भी दिया जा रहा है।

साहिबगंज में दुर्घटना कहां पर तथा किन कारणों से हुई है, इसकी जानकारी एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना (iRAD) एप पर पुलिसकर्मी अपलोड करेंगे। इसके बाद एप के माध्यम से महज एक क्लिक से ही दुर्घटनाओं के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। एप पर पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क पर होने वाले छोटे-छोटे हादसों का विवरण भी अपलोड किया जाएगा। इस एप में पुलिसकर्मी सड़क दुर्घटना से जुड़े करीब 29 बिंदुओं का ब्योरा अपलोड करेंगे।

इसी क्रम में आज रांगा थाना में iRAD से संबंधित 21 बिंदुओं का डाटा अपलोड कराया गया और डाटा को अपलोड कराया गया साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण करके iRAD पोर्टल में डाटा के 21 बिंदुओं को अपलोड किया गया।जिसमें थाना प्रभारी अमन कुमार एवं संबंधित IO संजय सिंह, वीरेन्द्र कुमार एवं मनोज कुमार iRAD NIC साहिबगंज एवं अन्य उपस्थित थे।