वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सफल संचालन हेतु बैठक हुई आयोजित

साहिबगंज। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सफल संचालन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विभिन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित की गई।  बैठक के दौरान बताया गया कि आगामी वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय परीक्षा दिनांक 14.03.2023 से दिनांक 05.04.2023 तक संचालित होगी।

बैठक के दौरान बताया गया कि जिला अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा के संचालन के लिए 33 केंद्र एवं इंटर के लिए 11 केंद्र निर्धारित किया गया है।  जबकि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 12502 परीक्षार्थी एवं इंटर में कुल 7519 परीक्षार्थी। जिसमें विज्ञान संकाय में 5657, कला संकाय में 1716 एवं  वाणिज्य संकाय में 146 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के सफल संचालन हेतु उपायुक्त राम निवास यादव ने केंद्र अधीक्षकों से सीटिंग अरेंजमेंट का प्लान बना कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने एवं अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में सी0सी0टी0वी0 की अद्यतन स्थिति से संबंधित रिपोर्ट जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया।

इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने चार दिवारी एवं विद्यालय में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए ग्रामसभा के माध्यम से अगले 07 दिनों के भीतर मांग समर्पित करने को कहा। इस क्रम में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में बेंच डेस्क की स्थिति तथा उपलब्धता, शौचालय की स्थिति, पीने की पानी की व्यवस्था,लाइट की संपूर्ण व्यवस्था आदि की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए इनकी व्यवस्था सुदृढ़ करना सुनिश्चित करने को कहा। इस क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रखंड अंतर्गत परीक्षा केंद्रों का स्थल निरीक्षण करने एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी सभी केंद्रों की जानकारी देते हुए इसमें व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी केंद्र अधीक्षकों उनके केंद्रों में आने वाली समस्याएं जानी। साथ ही सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया की। उन्होंने कहा कि केंद्र अधीक्षक उनके केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसका विशेष ध्यान रखें।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This