आजसू पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

बरहरवा। साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर स्थित राजबाड़ी में आजसू पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ के पूर्व विधायक सह आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर मौजूद रहे। वहीं मंच संचालन अब्दुल मालिक ने किया। कार्यक्रम में पाकुड़ विधानसभा के दोनों प्रखंड बरहरवा एवं पाकुड़ के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में पाकुड़ जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, साहिबगंज जिला अध्यक्ष चतुरानन्द पांडे का युवा नेता आफिफ अमसल एवं बरहरवा प्रखंड प्रभारी मो. मुसब्बर ने फूल बुके देकर स्वागत किया। वही दोनों जिला अध्यक्षों ने पुनः पूर्व विधायक व केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर को बुके देकर स्वागत किया।

उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अकील अख्तर ने साहेबगंज एवं पाकुड़ जिला में आजसू पार्टी का संगठन को मजबूत करने एवं विस्तार करने का सुझाव कार्यकर्ताओं को दिया ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी के प्रार्थी को विजयी कर जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में निर्वाचित जनप्रतिनिधि जीत जाने के बाद लापता हो जाते है, भोली भाली जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से उदासीन हो जाते है। आज क्षेत्र में बेरोजगारी चरम पर है। लगभग हर गांव में पेयजल की समस्या है। शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाएं नदारद है। लेकिन मंत्री और सांसद इन मुद्दों को भुलाकर केवल झूठ की राजनीति करने का काम कर रहा है। इन्ही मुद्दों को सभी कार्यकर्ता आम जनों और समाज के सभी वर्गों चाहे वह महिला, पुरुष, अगड़ा या पिछड़ा हो, दलित या अन्य वंचित वर्ग से हो सभी के पास जाकर सरकार की नाकामी को उजागर करना है।

वहीं पाकुड़ जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की उदासीनता ने पाकुड़ क्षेत्र के पत्थर व्यवसाय को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा किया है, जबकि पत्थर उद्योग यहां की लाइफ लाइन है। इन्ही मुद्दों पर जनता इस बार दोनो जनप्रतिनिधि को कड़ा जवाब देगी। आगे युवा नेता अफिफ अमसल ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का रीढ़ की हड्डी होती है। और इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका युवा कार्यकर्ताओं की होती है। आने वाले कुछ दिनों में युवाओं के लिए एक खास कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें पूरे पाकुड़ विधानसभा में युवा कार्यकर्ताओं की फ़ौज तैयार किया जाएगा। जो आने वाले दिनों में इस विधानसभा की दिशा व दशा तय करेगी।

इसके अलावा साहिबगंज जिला अध्यक्ष चतुरानन्द पांडे, साहिबगंज जिला प्रधान सचिव मो. सायेबान, प्रखंड प्रभारी मो. मोसब्बर, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद व अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

उक्त मौके बरहरवा प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष नवीन दुबे, प्रखंड उपाध्यक्ष अंसार अली उर्फ मिंटू, सरफराज अहमद, प्रखंड सह सचिव हैदर अली, सोशल मीडिया प्रभारी मसूद आलम, सद्दाम हुसैन, युवा मोर्चा प्रखंड सचिव प्रणव, मीडिया प्रभारी फारोग अहसान, पाकुड़ जिला प्रवक्ता शेकसादी रहमतुल्ला आलय, पाकुड़ जिला प्रधान सचिव मिथिलेश ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी अहमदुल्ला, पाकुड़ प्रखंड प्रभारी सानू मुखिया, जिला कोषाध्यक्ष सदाकस अली, अफजल, कदम रसूल, मोसा सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This