



बरहरवा/साहिबगंज। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार बरहरवा प्रखण्ड के भारतीय स्टेट बैंक के सामने प्रखण्ड अध्यक्ष रणजीत टुडू के नेतृत्व में सोमवार को अडानी के पक्ष में भाजपा की मोदी सरकार की नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष बरक़त खान ने भी विरोध प्रदर्शन में अपना योगदान दिया।
प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष बरक़त खान ने कहा कि अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश चिंतित है। मोदी सरकार द्वारा अडानी ग्रुप में एल.आई.सी. और एस.बी.आई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के बाद अब आम जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मोदी सरकार के दौर में अडानी जीरो से हीरो बन गया है। अडानी ग्रुप द्वारा जो आम जनता के पैसे डूबे है उसकी भरपाई आखिर कौन करेगा? नरेंद्र मोदी की सरकार में देश में एक बड़ा घोटाला हुआ है, जो सीधे जनता से जुड़ा हुआ है।
वही प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के माध्यम से जो भी अडानी के मामले है उसकी जांच हो और जांच में जो भी आए वह हर रोज सार्वजनिक हो। आगे उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप में निवेश के कारण LIC और SBI के शेयरों में काफी नुकसान हुआ है। देश के सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने अडानी की कंपनियों ने काफी पैसा लगाया है।
इस विरोध प्रदर्शन में सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।