सुदेश महतो ने लगाया विधानसभा स्पीकर पर पक्षपात का आरोप

रांची। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगते हुए कहा कि “अध्यक्ष महोदय आप बिलकुल सही कह रहे हैं कि सदन सुचारू रूप से चले इसका दायित्व पक्ष और विपक्ष दोनों का, यह अच्छा लगा, पर लगातार तीन दिनों से विपक्ष के लोग मांग कर रहे हैं कि इस परिस्थति में 60/40 या 1932 नियोजन नीति नहीं आ पा रहा है या नहीं आ रहा है, वह जानना चाहते हैं तो आपका भी यह फ़र्ज़ बनता है की जवाब दिला दें। यह तो आग्रह है, हमलोग वही मांग कर रहे हैं। सत्र के दौरान टीवी न चले या टीवी बंद कर देंगे, टीवी तो इसलिए चलाये की राज्य भर की जनता देखे कार्यवाही को। यह तो पक्षपात होगा, मैं तो कभी कभी सोचता हूँ की आपका चेयर दाहिने तरफ झुका हुआ है क्या?”
इसपर जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यही तो मेनिया है, आपलोग इसी भावना से ग्रषित हैं तो उसका इलाज़ मेरे पास नहीं है।
इसके बाद सदन की कार्यवाही को पहले 12:30 फिर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित की गयी है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This