जमशेदपुर में मॉल के पास शव मिलने से सनसनी, परिजन बता रहे मर्डर

जमशेदपुर: लौहनगरी के बिष्टुपुर स्थित पीएनएम मॉल के पास शास्त्रीनगर निवासी रौशन वर्मा का शव बुधवार की रात मिला. घर वाले इसे हत्या बता रहे हैं वहीं उनके मुताबिक पुलिस ने हादसे की सूचना दी थी.

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक बीती शाम करीब पांच बजे किसी लाला नामक व्यक्ति से रौशन ने फोन पर बात की जिसके बाद रौशन घर से कार लेकर निकला, रात के करीब 11 बजे तक रौशन की बातचीत फोन पर उसके घरवालों से हुई थी. वहीं रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे जब घरवालों ने उससे फोन पर संपर्क करना चाहा तो पुलिसकर्मियों ने फोन उठाया और रौशन के एक्सीडेंट होने की बात कही. उसे टीएमएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घर वालों के मुताबिक रौशन की हत्या की गई है, उसके शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं. परिजन हत्या के एंगल से भी जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सदन में फिर गूंजा स्थानीय नीति मामला…’32 की बात करने वाले 23 में आ गए’

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This