मौसम ने फिर बदली करवट, इन इलाकों में चेतावनी जारी…

रांची: राजधानी समेत लातेहार, हजारीबाग में मौसम ने करवट ली है. आसमान में काले घने बादल दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग मुताबिक इन इलाकों के साथ कई और जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है, इस दौरान हवा की गति भी 30 से 40 किमी. प्रति घंटा रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है, खासकर बिजली के खंभों और पेड़ो में शरण लेने से बचने को कहा गया है. साथ ही किसानों को कुछ घंटे खेतों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है.

यहां होगी बारिश

बता दें की मौसम विभाग ने 19 मार्च तक के लिये येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जिन इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है उनमें राजधानी रांची के साथ- साथ बोकारो, हजारीबाग, गुमला, खूंटी और रामगढ़ के साथ पूर्वी भागों में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है. 16 से 20 मार्च तक राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 18 मार्च को भी राज्य में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना की गयी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर ना सिर्फ झारखंड के कुछ जिलों में बल्कि देश के कई राज्यों में असर पड़ेगा.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This