Search
Close this search box.

टेस्ट के बाद अब वनडे की बारी, देखिये कौन किसपर है भारी ?

मुंबई: बॉर्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतने की बाद टीम इंडिया 17 मार्च से मेहमान कंगारुओं के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने उतरेगी. 17 मार्च को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है. वैसे तो इस सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान हैं, लेकिन किसी कारण वो पहले मैच में नहीं रहेंगे, ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे. वर्ल्ड कप से पहले शायद दोनों टीमों के बीच ये आखिरी मुकाबला होगा.

वानखेड़े की पिच पर कंगारु भारी

वानखेड़े में सबसे पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फरवरी 1996 में भिड़ी थी. इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 16 रन से शिकस्त दी. इसके बाद नवंबर 2003 में हुए वनडे में भी कंगारू टीम ने भारत को 77 रन से मात दी. अक्टूबर 2007 में हुए वनडे में भारतीय टीम यहां पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत सकी. तब टीम इंडिया ने 2 विकेट से मैच जीता. इसके बाद पिछला मुकाबला फिर से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को यहां 10 विकेट से मात दी.

भारत ने जीते हैं 53 मुकाबले

दोनों टीमों के ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 143 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 80 मैच ऑस्ट्रेलिया और 53 भारत ने जीते हैं. 10 मैच बेनतीजा रहे हैं. भारतीय सरजमीन पर भी भारत के 29 के मुकाबले 38 मैच जीतकर मेहमान भारी हैं.

3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

प्लेइंग एलेवन पर नजर डालें तो रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या मेन इन ब्लू की कप्तानी करेंगे, वहीं केएल राहुल के साथ सुभमन गिल ऑपनिंग करते दिख सकते हैं. इनके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, इशान किशन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शामी, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है, वानखेड़े की पिच के पुराने रिकॉर्ड को देख टीम इंडिया 3 स्पिनर्स को प्लेइंग एलेवन में जगह दे सकती. सीरीज के बाकी दो मुकाबले 19 मार्च को विशाखापत्नम और 22 मार्च को चेन्नई में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: इंफ्लूएंजा से देश में 9 मौत, जानिये…क्या है बिहार-झारखंड का हाल ?