



अरुणाचल प्रदेश में आज सुबह इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. खबरों के मुताबिक सुबह लगभग 09:15 बजे इस हेलिकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास ऑपरेशनल उड़ान भरी और इसके कुछ देर बाद ही हेलिकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया. हेलिकॉप्टर मंडला हिल्स इलाके में क्रैश हुआ है. इसमें सवार दोनों पायलट शहीद हो गए.
पहले भी ‘चीता’ हो चुका है हादसों का शिकार
पिछले साल ही 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में आर्मी का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे. हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आपको लगा दें कि चीता हेलीकॉप्टर 60 साल पुराना है. सिंगल इंजन वाला ये हेलिकॉप्टर एक समय में 5 लोगों को लेकर उड़ान भर सकता है. करगिल युद्ध में भी इसने अपनी भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: इंफ्लूएंजा से देश में 9 मौत, जानिये…क्या है बिहार-झारखंड का हाल ?