रांची में आंधी और बारिश से तबाही, पेड़ और ट्रांसफॉर्मर गिरे, कई वाहन क्षतिग्रस्त

झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का रुख बदला, जमकर आंधी चली और तेज बारिश हुई. गर्मी से तो लोगों को निजात मिली लेकिन आंधी-तूफान से कई पेड़ गिर गए. रांची के मेनरोड में आंधी ने तबाही मचाई है. रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के पास भी पेड़ और बिजली का खंभा ट्रांसफॉर्मर गिर गया, जिसकी चपेट में कार और कई बाइक आ गए. वहीं धुर्वा के शालिमार बजार में वज्रपात से एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं. जिन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बता दें कि पहले ही मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग मुताबिक रांची के अलावा हजारीबाग, लातेहार के कई इलाकों में अगले मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है, इस दौरान हवा की गति भी 30 से 40 किमी. प्रति घंटा रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है, खासकर बिजली के खंभों और पेड़ो में शरण लेने से बचने को कहा गया है. साथ ही किसानों को कुछ घंटे खेतों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है.

इन इलाकों के लिये चेतावनी

बता दें की मौसम विभाग ने 19 मार्च तक के लिये येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जिन इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है उनमें राजधानी रांची के साथ- साथ बोकारो, हजारीबाग, गुमला, खूंटी और रामगढ़ के साथ पूर्वी भागों में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है. 16 से 20 मार्च तक राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 18 मार्च को भी राज्य में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना की गयी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर ना सिर्फ झारखंड के कुछ जिलों में बल्कि देश के कई राज्यों में असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: अरुणाचल सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलटों की तलाश जारी

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This