दूसरों ने ठुकराया और उन्हीं फिल्मों ने आमिर को ‘सुपरस्टार’ बनाया

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ को कौन नहीं जानता. हाल में ही इन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इनकी कई मूवीज जबरदस्त हिट हुईं है, जिन्होंने ना सिर्फ इनके करियर को उठाया साथ ही आमिर खान को एक सुपरस्टार भी बना दिया. लेकिन पता है इनमें मोस्ट मूवीज वो हैं जिसके लिये आमिर, निर्माता- निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे. किसी और एक्टर के ठुकराने के बाद उन्हें फिल्में मिली. लेकिन इन फिल्मों में आमिर ने ऐसा काम किया कि फैंस ने टिकट खिड़की में कई रिकॉर्ड बनवा डाले.

 ऋतिक थे ‘लगान’ में पहली पसंद

लगान आमिर खान की करियर की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है. ये ऑस्कर तक भी पहुंची थी, लेकिन इस फिल्म के लिये पहली पसंद ऋतिक रोशन थे, उनके मना करने के बाद फिल्म आमिर के ऑफर की गई. बाद में आमिर ने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया, और लगान ने नया इतिहास लिखा.

‘दिल चाहता है’ भी ऋतिक ने ठुकराया

दोस्ती, प्यार और ड्रामे को सजोय तीन दोस्तों की कहानी दिल चाहता है में अक्षय खन्ना, सैफ अली खान के साथ ऋतिक रोशन नजर आते, लेकिन ऋतिक ने इस फिल्म को भी ठुकरा दिया था, और फिल्म आमिर को मिल गई.

बादशाह खान को ऑफिर थी ‘रंग दे बसंती’

रंग दे बसंती पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को ऑफर की गई थी, लेकिन कुछ कारण से शाहरुख ने काम करने से मना कर दिया.

तो ‘3 इडियट्स’ में होते शाहरुख

बॉलीवुड की एक और सुपर डुपर हिट ‘3 इडियट्स’ में रेंचो के किरदार में आपको शाहरुख नजर आ सकते थे. लेकिन किंग खान ने ऑफर ठुकरा दिया, और आमिर ने लपक लिया. रिलीज के बाद फिल्म 3 इडियट्स ने रिकॉर्ड की बारिश कर दी.

सलमान को ऑफर हुई थी ‘गजनी’

आमिर खान की एक्शन, थ्रीलर गजनी किसे याद नहीं, आज भी लोग कई मौकों पर इसके किरदार को याद करते हैं. लेकिन आपको पता है कि गजनी पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी, स्क्रिप्ट के चलते बॉलीवुड के भाईजान ने इसे मना कर दिया था.

‘तारे जमीन पर’ और ‘तलाश’

तारे जमीन पर एक संदेश देने वाली फिल्म थी, बीमारी से ग्रसित एक बच्चे और उसकी प्रतिभा को एक शिक्षक कैसे निखारता है फिल्म में दिखाया गया था. फिल्म ना सिर्फ सुपरहिट हुई साथ की कई फेस्टिवल तक भी पहुंची. पहले इस फिल्म को अभिनेता अक्षय खन्ना को ऑफर किया गया था, लेकिन उनके मना करने पर आमिर खान ने इस फिल्म को किया. वहीं कश्मकश में डूबी हुई फिल्म तलाश ने दर्शकों का दिमाग हिला के रख दिया था, बता दें फिल्म तलाश के लिए पहली पसंद सैफ अली खान थे.

ये भी पढ़ें: टेस्ट के बाद अब वनडे की बारी, देखिये कौन किसपर है भारी ?

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This