



रांची: मांडर से कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने विधानसभा स्थित सीएम के कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की, और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के होल्डिंग टैक्स में किये नगर निगम के किये गए अप्रत्याशित वृद्धि मामले को लेकर सीएम द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदम की सराहना की और उनके दिये निर्देश के लिये आभार जताया.
सीएम ने लिया था गंभीरता से
विधायक ने कहा कि रांची नगर निगम अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के होल्डिंग टैक्स में कई गुना वृद्धि कर दी थी जो अव्यावहारिक था, क्योंकि कई अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाएं काफी कम शुल्क में बच्चों को पढ़ाते हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने अल्पसंख्यक संस्थानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कि थी और मूल समस्याओं से अवगत कराया था. इसके बाद सीएम ने सकारात्मक कदम उठाते हुए विभागीय सचिव को निर्देश दिया था कि वो प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तृत बातचीत कर मामले का समाधान निकालें.
ये भी पढ़ें: सदन में फिर गूंजा स्थानीय नीति मामला…’32 की बात करने वाले 23 में आ गए’