सदन में गूंजा अंचलों की मनमानी का मुद्दा, ‘पैसे लेकर हो रही जमीनों की हेराफेरी’

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन है. सदन में शून्यकाल के दौरान डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया ने अंचलों की मनमानी का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी, कर्मचारी सब बेलगाम हो गए हैं. बिना पैसे के काम नहीं होता, पैसे लेकर किसी की जमीन ऑनलाइन किसी के नाम हो जाती है. अंचल के कर्मी, चाहे वो सीओ हो, सीआई या कर्मचारी सब जमीनों की दलाली कर रहे हैं. खासकर राजस्वकर्मी, राजस्व उप निरीक्षक और अंचलाधिकारी मनमानी कर रहे हैं, सरकार से किसी को डर नहीं, और भुगत गरीब आम जनता रही है. पैसे देकर दलाल किसी की भी जमीन अंचल की मदद से हड़प ले रहे हैं. अंचल से कागजात- दस्तावेज लीक हो जाते हैं, जाली कागजात बनाकर जमीनों की हेराफेरी हो रही है. ऐसी स्थिति पूरे राज्य में है. लेकिन सरकार आंख बंद कर बैठी है.

शिकायतों पर सरकार करेगी कार्रवाई- मंत्री

जवाब देते हुए मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि चैनपुर अंचल में निर्माण की वजह से कुछ परेशानियां है. साथ ही उन्होंने कहा की कई और जगह से ऐसी शिकायतें मिली हैं. सरकार शिकायतों पर जांच करा कार्रवाई कर रही है, किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने शोर किया.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This