Budget 2023: विधायकों ने की अपना वेतन बढ़ाने की मांग

रांची: झारखंड विधानसभा में विधायकों ने अपनी सैलेरी बढ़ाने की मांग की, बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने सदन में कहा 2016 के बाद विधायकों का वेतन नहीं बढ़ा है. उन्होंने कहा की सदन में सीएम भी मौजूद हैं. इनका वेतन भी नहीं बढ़ा है, इस लिये अध्यक्ष, सीएम समेत सभी मंत्री और विधायकों का वेतन बढ़ाया जाए, इसमें सभी दलों के सदस्यों की भी सहमति है. जेएमएम विधायक समीर मोहंती ने दिल्ली की तर्ज पर विधायकों को वेतन देने की मांग की. विधायक प्रदीप यादव ने भी विधायकों के वेतन में वृद्धि की मांग की उन्होंने कहा की महंगाई के दौर में इसकी जरुरत है.

वाजिब निर्णय लेगी सरकार- सीएम

वेतन इजाफे की मांग पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा ये जागरुकता, सोच, संवेदना पहले से बनी होती तो आज ये स्थिति नहीं आती. उन्होंने कहा की पूर्व की सरकार ने कई ऐसी अड़चनें लगा रखी हैं जो वेतन इजाफे के बाद भी ये सही नहीं होने वाला. उन्होंने कहा की सरकार आज विधायक हो या पुलिस या फिर आम आदमी सभी की जान की चिंता कर रही है, जरुरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कराया जाता है. सीएम ने भरोसा दिलाया की सभी पहलुओं को देख सरकार एक वाजिब और न्यायसंगत निर्णय लेगी.

ये भी पढ़ें: सदन में गूंजा अंचलों की मनमानी का मुद्दा, ‘पैसे लेकर हो रही जमीनों की हेराफेरी’

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This